र्विश्व पर्यावरण दिवस पर नैनीताल बैंक द्वारा रैली एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्ट: दीपक शर्मा (नोएडा)
नोएडा, 5 जून 2025 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नैनीताल बैंक ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए एक जागरूकता रैली एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम बैंक के नोएडा क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक श्री दयाल सिंह रावत की उपस्थिति में बैंक कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रैली के माध्यम से आमजन को पर्यावरण की रक्षा, वृक्षारोपण तथा प्रदूषण नियंत्रण विशेष रूप से प्लास्टिक जनित प्रदूषण को खत्म करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया।
रैली के पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बैंक अधिकारियों ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। श्री दयाल सिंह रावत ने कहा, 'पर्यावरण संरक्षण सिर्फ एक दिन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह हम सभी की सामूहिक और निरंतर जिम्मेदारी है। नैनीताल बैंक इस दिशा में हमेशा सक्रिय रूप से कार्य करता रहेगा।"
कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति सामाजिक जागरूकता बढ़ाना और हरित भविष्य की दिशा में ठोस कदम उठाना था। कार्यक्रम में श्रीमती रुचि सिंह, ईशा गुप्ता, अंशुल गर्ग, शुभम कुमार, शैलेन्द्र सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।
नैनीताल बैंक द्वारा यह पहल समाज के प्रति बैंक की जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।