संवाददाता: आनंद प्रकाश शर्मा
रविवार, 12 नवंबर 2023
दीपावली के अवसर पर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद नजर आई। प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोरा ने उत्तर पूर्व डीसीपी कार्यालय और वेलकम मेट्रो पुलिस स्टेशन में दिवाली के अवसर पर पुलिस कर्मचारियों को मिठाइयाँ वितरित कीं

स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक, ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर आर साकिया सुंदरम, पूर्वी रेंज की ज्वाइंट सीपी छाया शर्मा साथ ही उतर पूर्वी जिले के तमाम थानों के एसीपी एवं एसएचओ , एवं एडिशनल डीसीपी भी मौजूद रहे। सबसे पहले पूर्वी रेंज की ज्वाइंट सीपी पहुंची जिनका स्वागत डीसीपी डॉक्टर जॉय तिर्की ने किया।

उसके बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोरा पहुंचे जिनका स्वागत डीसीपी डॉक्टर तिर्की ने किया। उसके बाद दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोरा ने सभी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों से मुलाकात कर मिठाइयां वितरित की और दिवाली के इस पावन पर्व पर शुभकामनाएं दी।

मीडिया से बातचीत में डीसीपी डॉक्टर तिर्की ने कहा आज हमारे लिए एक शुभ दिन था आज दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोरा, ज्वाइंट सीपी छाया शर्मा, स्पेशल सीपी ने इलाके को चेकिंग और पेट्रोलिंग की। आपको बता दें दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोरा शाहदरा जिले के पार्श्वनाथ मॉल के पास पहुंचे जहा शाहदरा थाने के एसएचओ संजीव वर्मा से मुलाकात की। शाहदरा जिले के डीसीपी रोहित मीना, और एडिशनल डीसीपी 1 और एडिशनल डीसीपी 2 और एसीपी शाहदरा भी पहुंचे।

साथ ही शाहदरा डीसीपी रोहित मीना ने मीडिया से बातचीत में बताया आज दिवाली पर सभी पुलिस अधिकारी ऑनड्यूट पर है दिवाली के त्योहार पर पूरी टीम मुस्तैद है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोरा ने दिल्ली पुलिस के पुलिसकर्मियों का हौसला अफजाई की। और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी।


- ग्लोबल एक्शन मंथ के अन्तर्गत विज्ञान फाउंडेशन के युवा समूह ने निकाली जागरूक रैली।
- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर 2023 को अलीगढ़ में तहसील स्तर पर होगा।
- मुलायम सिंह यादव की जयंती पर, सपाइयों ने गरीबों में बाटे कंबल
- थाना करावल नगर क्षेत्र अंतर्गत स्कूटी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में 14 साल के लड़के को मारी गोली, पिता गिरफ्तार
- दिल्ली NCR में छठ महापर्व की धूम, व्रती महिलाओं ने उगते सूरज को अर्घ्य देकर किया व्रत का समापन ।