संवाददाता : जितेश अनेजा

दिल्ली के शांगरी-ला होटल में स्थित प्रिवी क्लब में लाउंज फैशन वीक का अयोजन हुआ जिसका आयोजन वीजी कम्पनी के तीनों पार्टनर गौरव गुप्ता, विभोर गुप्ता, कोसी भाटी के द्वारा अयोजित हुआ था।

इस लॉन्चिंग के दोरान 6 डिज़ाइनर ने भाग लिया था जिसमे ओपनिंग से शुरुवात की पश्चिम विहार से कौशल पाहवा ने जिन्होने अपनी कलेक्शन से शुरवात में ही सबका दिल जीत लिया , वही दुसरी ओर अगर हम बात करें फिनाले के दौरान तो उसमें अपनी कलेक्शन से दिल जिता अरुण आहुजा ओर जॉन मारयेहा ने जिनका खुद का लेबल है मेहराब इनके साथ और भी डिज़ाइनर ने अपनी कलेक्शन की झलक पेश की जिसमे अतुल सिंह, ममता मालिक , कंचन, ओर प्लस साइज डिज़ाइनर सौम्या शर्मा जिन्होंने काफ़ी प्लस साइज मॉडल को भी मोटीवेट किया ।

लॉन्चिंग के दौरान तीनों ऑर्गनाइजर ने बताया की हमारा शो करवाने का एक ही उद्देश है डिज़ाइनर और मॉडल को बढावा देना जिस से डिज़ाइनर अपनी कलेक्शन और मॉडल अपनी पर्तीभा को दिखा सकें, शो के ग्रैंड फिनाले का आयोजन अगले महीने दिसंबर में दिल्ली एनसीआर में आयोजित होगा जिसमे डिजाइनर और मॉडल अनेकों राज्यों से आकर अपनी पर्तीभा दिखायेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here