राजधानी दिल्ली के साकेत कोर्ट में चल रही एक केस की सुनवाई के दौरान एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप के एक मामले में साकेत कोर्ट में जब आरोपित की ओर से अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की गई तो पता चला कि उसकी तो पुलिस द्वारा शिकायत ही दर्ज नहीं की गई है।
दिल्ली के महरौली में रहने वाली एक युवती की मौखिक शिकायत पर ही पुलिसकर्मी ने आरोपित को फोन कर धमका दिया था।
इस मामले में साकेत कोर्ट में तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा दिल्ली के पुलिस स्टेशन आफ पब्लिक कॉल बूथ में परिवर्तित हो गए हैं साकेत कोर्ट के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतुल कुमार गर्ग दुष्कर्म मामले में अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई कर रहे थे इस केस की अधिवक्ता जूही अरोड़ा ने बताया कि उनके क्लाइंट पर आरोप है कि महरौली इलाके में रहने वाली युवती से उनके पिछले 2 साल से संबंध हैं अधिवक्ता जूही अरोरा ने यह भी बताया कि उनके क्लाइंट ने युवती से शादी का कोई वादा नहीं किया था इसके बावजूद युवती शादी के लिए दबाव बना रही थी।
युवती ने पुलिस में शिकायत दी है लेकिन सुनवाई के दौरान महरौली थाने के एएसआई सुनील ने बताया कि इस तरह की कोई शिकायत भी दर्ज नहीं हुई है याचिकाकर्ता ने कॉल रिकॉर्ड पेश करते हुए बताया कि थाने से उनके पास एक कॉल आया था जांच अधिकारी ने उन्हें युवती से बात करने के लिए भी कहा गया था ।
सूत्रों के मुताबिक महरौली थाने के एएसआई सुनील ने अदालत को बताया कि पीड़िता ने मौखिक शिकायत दी थी।
- ग्लोबल एक्शन मंथ के अन्तर्गत विज्ञान फाउंडेशन के युवा समूह ने निकाली जागरूक रैली।
- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर 2023 को अलीगढ़ में तहसील स्तर पर होगा।
- मुलायम सिंह यादव की जयंती पर, सपाइयों ने गरीबों में बाटे कंबल
- थाना करावल नगर क्षेत्र अंतर्गत स्कूटी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में 14 साल के लड़के को मारी गोली, पिता गिरफ्तार
- दिल्ली NCR में छठ महापर्व की धूम, व्रती महिलाओं ने उगते सूरज को अर्घ्य देकर किया व्रत का समापन ।