नई दिल्ली: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अल्का लाम्बा ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना, कहा दिल्ली देश की राजधानी होने के कारण कई राष्ट्रीय मुद्दों से जूझ रही है, परंतु राजधानी दिल्ली में नाबालिग बालिकाओं और महिलाओं के साथ उत्पीड़न और बलात्कार के मामले भी राजधानी में एक अहम मुद्दा हैं. अल्का लाम्बा ने कहा कि दिल्ली की 55 फास्ट ट्रैक कोर्ट में आज की तारीख में 2 लाख 40 हजार महिला उत्पीड़न के मामले न्याय के लिए लम्बित पडे़ हैं और प्रति कोर्ट 4500 केस की सुनवाई का दबाव है, जबकि सरकारी वकील की संख्या केवल 37 है, मतलब एक वकील के पास 6500 केस हैं. https://youtube.com/channel/UCDmTgexsPjmBOyPmlmPULEQ https://youtu.be/49rn1pGeJIc

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here