शिव विहार मेट्रो के नीचे दिन रात लोग शराब पीते है. इसकी वजह से महिलाए डरी-सहमी मेट्रो से बाहर निकलती है. इलाके के रेज़ीडेंट्स भी इस समस्या से काफी परेशान है. दर्जनों लोग खुले में शराब पीते हुए देखे जा सकते है|कुछ स्थानीय निवासियों ने बताया कि शिव विहार मेट्रो स्टेशन दिल्ली -यूपी बॉर्डर पर है. स्टेशन के नीचे सुबह से ही शराब पीने वालों का जमावडा देखने कों मिलता है. रात के वक्त महिलाये एवं लड़किया शिव विहार मेट्रो पर आना पसंद नहीं करती है.लोग शराब खरीदते है और मेट्रो स्टेशन के नीचे बैठकर ही शराब पीना शुरू कर देते थे। जिससे वहा के आस पास गन्दी बदबू भी आती है सिर्फ इतना ही नहीं जो लोग वहां शराब पीते है उनमे से कुछ लोग महिलाओ के साथ झपटमारी और छेड खानी करते है.मेट्रो के नीचे रात के वक़्त झपटमारी और लूटपाट आम हो चुकी है.स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की गस्त कम होने से शराब पीने वालों की भीड़ लगी रहती है.
https://youtube.com/channel/UCDmTgexsPjmBOyPmlmPULEQ